पलवल: पलवल अनाज मंडी में धान की आवक तेज हो गई है. मंडी में जगह-जगह धान की ढेरियां लगनी शुरू हो गई हैं. मंडी सेक्रेटरी इंद्रपाल ने बताया कि मंडी में 1509 किस्म का धान आ रहा है, जिसकी प्राईवेट खरीद की जाती है. मंडी में अभी तक 35 हजार क्विंटल धान की खरीद की गई है.
मंडी सेक्रेटरी इंद्रपाल ने बताया कि मंडी में धान की आवक लगातार बढ़ रही है. मंडी में धान की खरीद को लेकर आढ़तियों को दिशा निर्देश दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि मंडी में धान लेकर आने वाले किसानों से अपील की जा रही है कि धान की फसल को सुखाकर ही मंडी में लेकर आएं.
पलवल अनाज मंडी में धान आवक शुरू, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-पलवल अनाज मंडी में बाजरे की खरीद हुई शुरू, अब तक 452 क्विंटल बाजरे की हुई खरीद
मंडी सेक्रेटरी इंद्रपाल ने कहा कि सूखी हुई फसल का उचित रेट किसानों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि धान की खरीद के बाद उठान के लिए भी एजेंसियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. मंडी में धान की खरीद के दौरान किसानों को कोई परेशानी नहीं हो रही है.
बता दें कि पलवल अनाज मंडी में बाजरे की खरीद भी शुरू हो गई है. मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी इंद्रपाल ने बताया कि मंडी में अभी तक 452 क्विंटल बाजरा की खरीद की गई है. सरकार ने बाजरे का समर्थन मूल्य 2 हजार रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है.