पलवल:इनेलो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (OP Chautala) गुरुवार को पलवल जिले में पहुंचे. इस दौरान इनेलो सुप्रीमो ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को अब यूपी में होने वाले चुनावों का भय सता रहा है. जिसके चलते केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून वापस (farms law withdrawal) लेने का निर्णय लिया गया है.
पलवल में इनेलो नेता पोरस डागर के यहां कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संसद में तीनों कृषि कानून वापस लेने के साथ-साथ किसान आंदोलन में शहीद हुए 700 किसानों को शहीद का दर्जा देना चाहिए. किसानों पर दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेना चाहिए. एमएसपी पर लिखित कानून बनाने सहित अन्य किसानों की मांगों को पूरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता अब भाजपा का असली चहरा पहचान चुकी है कि भाजपा किसान, मजदूर और व्यापारी विरोधी सरकार है.