पलवल: जेबीटी भर्ती घोटाले (JBT Recruitment Scam) में सजा पूरी करने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) तिहाड़ जेल से रिहा हो चुके हैं. वहीं अब वो हरियाणा की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने राजनीति में अपनी दूसरी पारी की शुरूआत पलवल से कर दी है. जेल से बाहर आने के बाद पहली बार ओपी चौटाला मंगलवार को किसानों के धरने पर पलवल पहुंचे.
इनेलो सुप्रीमो ने इस दौरान केंद्र सरकार व प्रदेश की गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि करीब 8 माह से चल रहे किसान आंदोलन को 36 बिरादरी का समर्थन मिल रहा है. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून किसान विरोधी हैं. उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि वो देश के हर किसान के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे और गांव-गांव जाकर किसान आंदोलन को और मजबूती देने का काम करेंगे ताकि तीन कृषि कानून रद्द हों.
इनेलो सुप्रीमो के सक्रिय होने के बाद ये भी चर्चा चल रही है कि वे किसान आंदोलन के जरिए इनेलो पार्टी में जान फूंकने की कोशिश में जुटे हैं. क्योंकि लम्बे समय से इनेलो पार्टी सत्ता से दूर है और इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला द्वारा विधानसभा से तीन कृषि कानूनों के विरोध में इस्तीफा देने के बाद विधानसभा में इनेलो का एक भी विधायक नहीं रहा है. ऐसे में ओम प्रकाश चौटाला किसानों के बीच पहुंच रहे हैं और किसानों का समर्थन भी चौटाला को मिलता दिख रहा है.