हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: कार सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत - पलवल सड़क दुर्घटना मे मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कार सवार 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि उसके दो साथी घायल हो गए. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया है.

Unidentified vehicle crushed three youths in car, one killed in palwal
पलवल: कार सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचला, एक की मौत

By

Published : Nov 7, 2020, 5:18 PM IST

पलवल: केजीपी एक्सप्रेस वे पर चांदहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि उसके दो साथी घायल हो गए. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि मथुरा (यूपी) जिले के गांव नंगला मोहरसिंह निवासी महेश चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पुत्र सौरभ चौधरी और उसके साथी निपुण एंव श्रेयाशी रात के समय दिल्ली से कार में सवार होकर घर आ रहे थे. जब वे केजीपी एक्सप्रेस वे पर गांव पेलक के समीप पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में पीडि़त के पुत्र सौरभ चौधरी की मौत हो गई जबकि उसके साथी निपुण और श्रेयाशी गंभीर रुप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में 30 नवम्बर तक पटाखों की बिक्री होगी बंद: सीएम

पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया. निपुण और श्रेयाशी फरीदाबाद स्थित सर्वोदय अस्पताल में उपचारधीन है. पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details