पलवल: कैलाश नगर में सीवरेज की पाइप लाइन डालते समय मिट्टी ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक के भाई ने दो नामजद ठेकेदारों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जांच अधिकारी हवलदार संजय कुमार ने बताया कि राजीव नगर निवासी कैलाश ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका भाई अमित उर्फ बचन ठेकेदार गौरव बेनीवाल और विकास बेनीवाल के पास 400 रुपये रोजाना की दहाड़ी पर मजदूरी काम करता था. ठेकेदारों द्वारा कैलाश नगर में सीवरेज की पाइप लाइन डालने का काम कराया जा रहा है. दोनों ठेकेदार शनिवार की सुबह अमित को अपने साथ काम पर ले गए.
सीवरेज की पाइप लाइन डालते समय मिट्टी ढहने से एक मजदूर की मौत, देखें वीडियो मिट्टी ढहने से हुआ हादसा
शाम के करीब पांच बजे काम से छुट्टी होने के बाद अमित ने जब काम करने से मना किया तो उन्होंने जबरन उसे नीचे गड्ढे में उतारा दिया. उसी दौरान साइड़ से मिट्टी ढह गई और अमित मिट्टी और पाइपों के नीचे दब गया, जिससे अमित की मौत हो गई.
पीड़ित का आरोप है कि दोनों ठेकेदार उसके भाई से छुट्टी होने के बाद भी जबरन काम करवा रहे थे और उसके पास किसी तरह का कोई सुरक्षा यंत्र भी नहीं था. आरोप है कि ठेकेदारों की लापरवाही के चलते उसकी भाई की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर रविवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें- हरिद्वार जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो