हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर धोखाधड़ी करने के मामले में एक गिरफ्तार - फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार पलवल

पलवल पुलिस ने फर्जी पुलिसवाला बनकर लोगों से धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है . जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है.

one fake policeman arrested for cheating people
one fake policeman arrested for cheating people

By

Published : Apr 28, 2020, 7:15 PM IST

पलवल:फर्जी ऑफिसर बनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दो मोहर, वॉकी टॉकी सेट और चार हजार रुपये भी बरामद किए हैं. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है.

पुलिस के अनुसार आरोपी फर्जी पुलिस ऑफिसर बनकर लोगों की होमगार्ड में नौकरी लगाने का झांसा देता था. इसके एवज में लोगों से वह मोटी रकम वसूल करता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी फर्जी नियुक्ति पत्र और मुहर भी रखा था.

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर धोखाधड़ी करने के मामले में एक गिरफ्तार

सीआई इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें 27 अप्रैल को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी गांव किशोरपुर मोड़ के पास मौजूद है. सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई. दबिश के दौरान आरोपी को मौके पर ही काबू कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम भीषम उर्फ भीम गांव धतीर बताया है. आरोपी भीषम से गहन पूछताछ और बरामदगी के लिए आदालत में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि आरोपी ने भंबू का नांगला गांव के रहने वाले रूप सिंह को बताया कि वह हरियाणा पुलिस में एसआई है, और वह होमगार्ड में नौकरी भी लगवाता है. जिसके एवज में वह 50 हजार रुपये लेने की बात कही. जिसके बाद रुपसिंह ने अपने पुत्र और दोस्त के साले के पुत्र की नौकरी लगवाने के लिए 84 हजार रुपये दे दिए. जिसके बाद आरोपी ने उन्हें फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र दे दिया. बाद में रूप सिंह को पता चला की उनके साथ धोखा हुआ है. जिसकी रिपोर्ट उन्होंने पुलिस थाने में लिखाई.

वहीं सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया है कि इसी प्रकार नौकरी लगवाने के एवज में भीषम ने गांव भंबू का नांगला निवासी राहुल से 20 हजार, कपिल से 62 हजार, राजेंद्र से 24 हजार 300, राजीव से 22 हजार और सुनहरी का नांगला निवासी सतवीर से 39 हजार रुपए और कौराली गांव निवासी मनीष से 34 हजार 800 रुपये ले रखे हैं.

उन्होंने बताया कि भीषम ने सभी को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे रखे हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी की एक दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया गया . जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:चंडीगढ़: मुख्यमंत्री ने बुलाई कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details