पलवल: हरियाणा के पलवल जिले में दो दिन पहले नेशनल लेवल की महिला बॉक्सिंग कोच के साथ कार सवार युवकों द्वारा अभद्र व्यवहार और लूटपाट (Palwal Female Boxing Coach Assault) की गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. दो आरोपी फिलहाल फरार हैं. इस मामले में पीड़ित महिला बॉक्सिंग कोच ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की शिनाख्त कर ली है. बता दें कि महिला ने अपनी शिकायत में आरोपियों के खिलाफ अभद्र व्यवहार, अश्लील इशारे, लूट और मारपीट का मामला दर्ज कराया था.
पलवल सीआईए इंचार्ज विश्व गौरव ने बताया कि एक बॉक्सिंग महिला कोच और उसकी बहन के साथ 10 नवंबर 2021 को तीन कार सवार युवकों द्वारा अभद्र व्यवहार, अश्लील इशारे कर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की शिकायत मिली थी. महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि बाबा फॉर्म हाउस के पास उनकी देवा बॉक्सिंग क्लब है. पीड़िता इस बॉक्सिंग क्लब की मालकिन है. उनके इस क्लब में लगभग 100 बच्चे बॉक्सिंग की तैयारी करने के लिए आते हैं. 10 नवम्बर की रात सवा आठ बजे पीड़िता अपनी चचेरी बहन के साथ कार में सवार होकर घर की तरफ आ रही थी.
ये भी पढ़ें यमुनानगरःमहिला के साथ मारपीट और दुष्कर्म की कोशिश के मामले में जांच के लिए पहुंची महिला आयोग की टीम
एक ढ़ाबे के पास पहुंची तो सामने से एक होंडा सिटी कार आकर रुकी. इस कार में दो युवक सवार थे. दोनों युवक पीड़िता की तरफ अश्लील इशारे करने लगे. पीड़िता ने दोनों युवकों को नजर अंदाज कर दिया, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और कार से उतरकर आए. फिर जबरन कार की खिड़की को खोलने लगे. पीड़िता ने अपनी कार की खिड़कियों को अंदर से लॉक किया हुआ था. जब खिड़की नहीं खुली तो एक युवक ने बीयर की बोतल से कार के सामने वाले शीशे पर हमला कर दिया. दूसरे युवक ने ईंट से हमला कर ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ दिया.