पलवल:हरियाणा के पलवल जिसे से एक रोंगटे खड़े कर देनी वाली वीडियों सामने आ रही है. वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस वीडियो में मार खाता हुआ शख्स चांदहट थाने के गांव ताराका में सरपंच पति (palwal sarpanch husband beaten video) है. जिस पर कुछ लोगों ने एक मारपीट के मामले में राजीनामा नहीं करने पर खुलेआम बीच बाजार लाठी डंडों से हमला कर दिया. जानकारी है कि पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
चांदहट थाना प्रभारी रामचंद्र के मुताबिक गांव ताराका के सरपंच पति अशोक किसी काम से पलवल से गांव की तरफ लौट रहा था. किटवाड़ी नहर के पास गांव के ही रहने वाले दिनेश और उसके पिताजी वेद प्रकाश ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर सरपंच अशोक के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. लाठी-डंडों से सरपंच की जमकर पिटाई की गई और उसके बाद आरोपियों के द्वारा ही मारपीट का वीडियो बनाया गया. घायल अवस्था में सरपंच को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
पुलिस ने सरपंच पति अशोक कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में वेद प्रकाश नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पुराने समय से राजनीतिक विवाद चल रहा है. उसी को लेकर मारपीट की इस वारदात को अंजाम दिया गया है पुलिस का कहना है कि दूसरे आरोपियों की तलाश की जा रही.