पलवलः हरियाणा के पलवल में एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. गांव पातली खुर्द में करीब 68 वर्षीय बुजुर्ग को 5 लोगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार (Elderly murdered in Palwal) दिया है. पुलिस ने मामले में पांचों नामजद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. गांव पातली खुर्द निवासी तेजपाल ने बताया कि वीरवार की दोपहर करीब 3 बजे वह और उसका छोटा भाई भगवाना गांव में ही खेतों के पास अपनी भैंस चरा रहे थे.
इस दौरान उसके भाई की भैंस गांव के एक व्यक्ति के खेतों में चली गई. जिसको लेकर उसके भाई भगवाना के साथ धन सिंह, समय सिंह, खड़क सिंह, राजाराम और पोहप सिंह ने मारपीट शुरू कर दी. अरोपियों ने उसे बेरहमी से इतना मारा की उसकी मौके पर ही (Murder in Palwal) मौत हो गई. मृतक के भाई ने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपी उसके भाई से यह कह रहे थे कि आज तुझे खेतों में भैस चराने का मजा चखा देंगे. पीड़ित ने जब अपने भाई को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट करने का प्रयास किया.