हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: अब बदलेंगे ताऊ देवी लाल पार्क के दिन, डिप्टी सीएम के आदेश पर सौंदर्यीकरण शुरू - ताऊ देवी लाल पार्क सौंदर्यीकरण

पार्क में जेसीबी मशीन से साफ सफाई कराइ जा रही है और उसके बाद इसके अंदर टाइलें बिछाई जाएगीं, गेट को दोबारा से बनाया जाएगा, ट्रैक बनाया जाएगा, ताकि लोग इसके अंदर घूम सके.

Now the days of Tau Devi Lal Park will change, beautification starts on the orders of Deputy CM
पलवल: अब बदलेंगे ताऊ देवी लाल पार्क के दिन

By

Published : Aug 7, 2020, 7:28 PM IST

पलवल:हरियाणा सरकार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने देवीलाल पार्कों को सुन्दर बनाने के आदेश दिए हैं. जिला उपायुक्त नरेश नरवाल की तरफ से इनको सुन्दर बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय ताऊ देवीलाल के पार्कों का जिर्णोद्वार किया जाएगा. इसी वजह से आज होडल के समीप नेशनल हाइवे पर बने ताऊ देवीलाल पार्क में पंचायत अधिकारी की तरफ से जेसीबी मशीन से साफ सफाई करावाइ जा रही है.

इस मौके पर पंचायत अधिकारी पूजा शर्मा ने बताया कि जिला उपायुक्त नरेश नरवाल के आदेश पर जिले में जितने भी देश के पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय ताऊ देवीलाल के नाम से पार्क हैं. उन सभी का जिर्णोद्वार किया जाएगा और इनको बहुत सुन्दर पार्क बनाया जाएगा.

अब बदलेंगे ताऊ देवी लाल पार्क के दिन, देखिए वीडियो

उन्होंने कहा कि आज होडल में नेशनल हाइवे-19 पर हरियाणा करमन बॉर्डर के नजदीक ताऊ देवीलाल पार्क को 6 अप्रैल 2001 में बनाया गया था, लेकिन कुछ दिनों के बाद इनकी देखरेख नहीं होने की वजह से यह खंडर हालत में हो गए. उन्होंने कहा कि उनके पास जिला उपायुक्त के आदेश आए हैं कि इन पार्कों के सामने से अवैध कब्जों को हटाया जाए और इनके अंदर साफ-सफाई करवाकर इन्हें सुन्दर बनाया जाए.

उन्होंने बताया कि इस पार्क में जेसीबी मशीन से साफ सफाई कराइ जा रही है और उसके बाद इसके अंदर टाइलें बिछाई जाएगीं, गेट को दोबारा से बनाया जाएगा, ट्रैक बनाया जाएगा, ताकि लोग इसके अंदर घूम सके. इतना ही नहीं इसके अंदर रंगीन लाइट लगाई जाएगी के साथ ओपन जिम लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि इसको सुन्दर बनाने के लिए लगभग 10 लाख रुपये की लागत आएगी और इसको जल्द से जल्द बनाया जाएगा.

ये भी पढ़िए:बड़ी राहत: हरियाणा में एग्रीकल्चर बेस्ड इंडस्ट्रीज को मिलेगी सस्ती बिजली

ABOUT THE AUTHOR

...view details