पलवल: पिछले चार दिनों में पलवल से कोई भी कोरोना का मरीज सामने नहीं आया है. इसके साथ ही पलवल में कुल कोरोना पॉजिटिव केस 29 हैं, जिनमें से एक मरीज ठीक हो चुका है. जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि अभी तक 436 लोगो के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिनमे से 211 लोगो की रिपोर्ट नेगिटिव आई है.
राहत: पलवल में 4 दिनों से सामने नहीं आया कोरोना का पॉजिटिव केस सीएमओ डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि सभी पॉजिटिव मरीजों का इलाज कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है और स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से घर - घर जाकर भी लोगों की जांच की जा रही है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 70 लोगों की जांच की गई, जबकि रविवार को 80 लोगों की जांच की गई.
उन्होंने कहा कि जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री है. जिनमें कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं या फिर जो पॉजिटिव लोगो के संपर्क में आए हैं. उन सभी की स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लगातार जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि राहत की बात ये है कि पिछले 4 दिनों से पलवल से कोई कोरोना का मरीज सामने नहीं आया है और जो आज 38 लोगों की रिपोर्ट आई है वो भी नेगेटिव है.
ये भी पढ़िए:फरीदाबाद: लॉकडाउन के बढ़ते ही लघु सचिवालय में लगी मूवमेंट पास के लिए भीड़
इसके साथ ही सीएमओ ने जिले के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन की हिदायतों का पालन करें और घरों में ही रहें. अगर किसी व्यक्ति के पड़ोस में कोई ऐसा व्यक्ति जो बाहर से आया हो या उसमें कोरोना से संबंधित लक्षण दिखाई दे रहे हों तो वो इसकी तुरंत सूचना जिला पुलिस या स्वास्थ्य विभाग को दें.