फरीदाबाद:बल्लभगढ़ निकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ ने जेल ट्रांसफर को लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. आरोपी ने मांग की है कि उसे नीमका जेल (फरीदाबाद) से भोंडसी जेल (सोहना) ट्रांसफर किया जाए. वहीं अब इसको लेकर पीड़ित परिवार भी कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करेगा.
निकिता मर्डर केस में पीड़ित परिवार के वकील ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि आरोपी का पूरा गैंग भोंडसी जेल में रहता है. अगर आरोपी को भोंडसी जेल जाता है तो वो अपने गैंग के साथ मिलकर परिवार को कोई भी नुकसान पहुंचा सकता है.