हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निकिता हत्याकांड: मुख्य आरोपी तौसीफ ने जेल ट्रांसफर के लिए कोर्ट में डाली अर्जी - faridabad nikita murder case

निकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने जेल ट्रांसफर को लेकर कोर्ट में अर्जी दायर की है. तौसीफ ने भोंडसी जेल (सोहना) में ट्रांसफर की मांग की है.

nikita murder case accused Tausif filed an application in the court for jail transfer
nikita murder case accused Tausif filed an application in the court for jail transfer

By

Published : Oct 29, 2020, 4:06 PM IST

फरीदाबाद:बल्लभगढ़ निकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ ने जेल ट्रांसफर को लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. आरोपी ने मांग की है कि उसे नीमका जेल (फरीदाबाद) से भोंडसी जेल (सोहना) ट्रांसफर किया जाए. वहीं अब इसको लेकर पीड़ित परिवार भी कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करेगा.

मुख्य आरोपी तौसीफ ने जेल ट्रांसफर के लिए कोर्ट में डाली अर्जी, देखें वीडियो

निकिता मर्डर केस में पीड़ित परिवार के वकील ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि आरोपी का पूरा गैंग भोंडसी जेल में रहता है. अगर आरोपी को भोंडसी जेल जाता है तो वो अपने गैंग के साथ मिलकर परिवार को कोई भी नुकसान पहुंचा सकता है.

ये भी पढ़ें-निकिता मर्डर केस: कोर्ट ने आरोपी तौसीफ और अजरू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

पीड़ित पक्ष के वकील ने बताया की आरोपी के कई रिश्तेदार भी जेल में बंद हैं और अगर जेल ट्रांसफर हुआ तो भविष्य में जरूर ही पीड़ित परिवार को नुकसान होगा. बहरहाल, गुरुवार को निकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details