पलवल: होडल स्थित सारथी अस्पताल मे डिलीवरी के दौरान जन्में नवजात बच्चे की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि बच्चे की मौत डॉक्टर की लापरवाही से हुई है. बता दें कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो डॉक्टरों सहित छह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में खेमचंद ने कहा है कि उसके भाई प्रदीप की पत्नी सोनिया की डिलिवरी के लिए सारथी अस्पताल में भर्ती कराया था. दाखिला के समय डॉ. ने कहा था कि नॉरमल डिलिवरी हो जाएगी लेकिन कुछ देर बाद कहने लगे की बच्चा फंस गया है. ऑपरेशन करना पड़ेगा. इसी दौरान डॉक्टर ने उनसे 15 हजार रुपए भी जमा करा लिए.
पीड़ित का कहना है कि उन्होंने डॉक्टर से कहा कि जच्चा-बच्चा सुरक्षित रहने चाहिए. जिसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दिया और गर्भ में पल रहे बच्चे (लडक़ी) की जन्म के दौरान मौत हो गई. इसके बाद डॉक्टर ने मरीज के इलाज के लिए हमसे कुछ दवाइयां मगाई. परिजन जब हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर में पहुंचे तो दवा के दाम दो सौ रुपये था. जबकि बाहर वही दवा बीस रुपये की मिल रही है.
पीड़ित का कहना है कि वह और उसके परिवार के रीजपाल, प्रदीप, सोरभ, नारायण, राजन, गोरव, विनिस व सुनीता हॉस्पिटल के बाहर चर्चा कर रहे थे हॉस्पिटल में दवा महंगी मिलेगी. इसी दौरान डॉ. हेमंत व डॉ. सोमदत्त अपने साथ 5-6 अन्य को लेकर आए और उनके साथ बिना किसी कारण के मारपीट शुरू कर दी. जिसकी पूरी रिकॉर्डिंग हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड है.
पीड़ित खेमचंद का कहना है कि उक्त लोगों ने गौरव की जेब में रखे साढ़े तीन हजार रुपये भी लूट लिए. डॉक्टरों के स्टाफ पर शराब शराब के नशे में झगड़ा करने का आरोप भी लगाया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर डॉ. हेमंत और डॉ. सोमदत्त सहित छह लोगों के खिलाफ डिलिवरी में लापरवाही बतने से बच्चे की मौत होने, पीड़ितों के साथ शराब के नशे में मारपीट कर घायल करने व मारपीट के दौरान जेब से नगदी लूटने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि डॉक्टरों से पूछताछ व सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP