हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: चाचा पर गोली चलाने वाला भतीजा गिरफ्तार, पुलिस ने 1 दिन की रिमांड पर लिया - पलवल चाचा हमला भतीजा

जमीन हड़पने के लिए चाचा पर जानलेवा हमला करने के आरोपी भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध देसी कट्टा भी बरामद किया है.

accused nephew arrest palwal
पलवल में चाचा पर गोली चलाने वाला भतीजा गिरफ्तार

By

Published : Jan 23, 2021, 8:07 AM IST

पलवल: बुजुर्ग चाचा पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने वाले आरोपी भतीजे को शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस ने आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किए गए अवैध देसी कट्टे को भी बरामद कर लिया है.

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने अपने चाचा की जमीन को हड़पने के लिए उस पर गोली चलाई थी. मामले की जानकारी देते हुए भवनकुंड चौकी इंचार्ज संजय जोगी ने बताया कि पातली गेट निवासी प्रेम सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वो बुजुर्ग है और उसके भतीजे सन्नी ने 19 जनवरी को देर रात करीब नौ बजे उस पर गोली चलाई, लेकिन गनीमत ये रही की गोली उसे नहीं लगी.

पलवल में चाचा पर गोली चलाने वाला भतीजा गिरफ्तार

ये भी पढ़िए:26 जनवरी से पहले 4 किसान नेताओं को मारने की साज़िश! हथियार के साथ सिंघु बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध

पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस को मुखबिर ने बताया कि आरोपी सन्नी सेक्टर-2 मोड़ पर मौजूद है. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और सन्नी को गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details