पलवल: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं. सोमवार को नवीन जयहिंद ने होडल में विधानसभा स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
दिल्ली की तर्ज पर लड़ेंगे हरियाणा विधानसभा चुनाव- नवीन जयहिंद - विधानसभा चुनाव
विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में उतरे हरियाणा आप प्रदेश अध्यक्ष लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. सोमवार को नवीन जयहिंद ने पलवल के होडल क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में जयहिंद ने खट्टर सरकार की खामियां और दिल्ली मे आप द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे मे बताया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हर घर तक दिल्ली के किए बिजली, पानी, किसान, जवान, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्यों को लेकर जाएंगे. इसके अलावा पार्टी की नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे.
उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी केवल घोषणाएं करती है. पलवल जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी की कोई सुविधा नहीं है. प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है. आए दिन अपराध बढ़ रहे हैं, प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि सरेआम लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है.