पलवल: बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी नवीन जयहिंद ने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद नवीन जयहिंद ने प्रेस वार्ता कर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
सीएम को ठहराया जिम्मेदार
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने विकास की बजाय प्रदेश में लोगों को धर्म जाति के नाम पर लड़वाने का काम किया है. नवीन जयहिंद ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में प्रदेश के अनेक स्थानों पर दंगे हुए और 100 से ज्यादा लोगों की जान गई. जिसके लिए सीएम खुद जिम्मेदार हैं.
राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पर जुबानी प्रहार
कृष्णपाल गुर्जर पर निशाना साधते हुए आप प्रत्याशी ने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर ने विकास करने की बजाय अपनी जेब भरने का कार्य किया है. गुर्जर ने फरीदाबाद में करोड़ों रूपए की बेनामी सम्पत्ति अर्जित की. स्कूल और अस्पताल खोलकर लोगों को लूटने का कार्य किया.
कृष्णपाल गुर्जर को नवीन जयहिंद का चैलेंज, देखें वीडियो बीजेपी-कांग्रेस आपस में मिली हुई है- जयहिंद
नवीन जयहिंद ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस आपस में मिली हुई हैं. दोनों पार्टियां लोगों की भावनाओं से खेल रही हैं. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में किए गए एक भी वायदे को बीजेपी ने पूरा नहीं किया. साथ ही कहा कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की बात कही थी, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं हुई.
फरीदाबाद से उखाड़ेंगे बीजेपी का खूंटा
नवीन जयहिंद ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में हम बीजेपी का खूंटा उखाड़ने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से व्यवस्था परिवर्तन के लिए वोट मांगेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनाने के बाद स्कूल और अस्पतालों में सुधार कर व्यवस्था परिवर्तन किया है.