पलवलःआगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय ही नहीं क्षेत्रिय पार्टियों ने भी कमान संभाल ली है. रविवार को जेजेपी नेता नैना चौटाला ने कोंडल गांव में हरी चुनरी चौपाल का आयोजन किया. इस दौरान नैना चौटाला ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा.
नैना चौटाला ने जनता से की ये अपील बीजेपी पर निशाना
डबवाली से विधायक नैना चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हमेशा जनता के साथ झूठे वादे किए हैं. उसके बावजूद बीजेपी सरकार विधानसभा चुनाव में 75 पार के सपने देख रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले 5 सालो में हरियाणा में ऐसा कोई काम नहीं किया जिसके दम पर हम कह सकें कि बीजेपी ने देश में बहुत अच्छी सरकार चलाई है.
नैना की जनता से अपील
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर नैना चौटाला ने जनता से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि दो महीने बाद हरियाणा में विधानसभा के चुनाव है और जेजेपी का चुनाव चिन्ह चाबी है. इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में सभी चाबी का बटन दबाकर दुष्यंत चौटाला के हाथ मजबूत करें.