हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में विवाहिता की हत्या, पति सहित छह लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज - dowry case in palwal

पलवल के औरंगाबाद गांव में एक दहेज हत्या का मामला (murder of married woman in palwal) सामने आया है. आरोप है कि युवती के ससुराल वाले उसका गला दबाकर हत्या करने के बाद उसे फंदे पर लटका दिया है. विवाविता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद सहित छह के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

murder of married woman in palwal
पलवल में विवाहिता की हत्या

By

Published : Feb 16, 2022, 3:22 PM IST

पलवल:जिले के औरंगाबाद गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर 22 वर्षीय विवाहिता की हत्या (murder of married woman in palwal) का मामला सामने आया है. आरोप है कि आत्महत्या दर्शाने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया. युवती की शादी के अभी नौ महीने ही हुए थे. मुंडकटी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पलवल जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया. बुधवार को पोस्टमार्टम कार्रवाई के दौरान दोनों पक्षों की पंचायत हुई, जिसमें गहमा-गहमी का माहौल रहा. इस दौरान अस्पताल में भारी संख्या लोग व पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

जानकारी के अनुसार खांबी गांव निवासी जगदीश ने अपनी पुत्री भावना की शादी 26 अप्रैल 2021 को औरंगाबाद गांव निवासी राधेश्याम के पुत्र गौरव शर्मा के साथ की थी. गौरव में भारतीय सेना में कार्यरत है. शादी खूब धूमधाम के साथ की गई थी, जिसमें लाखों रुपए खर्च किए गए थे. जगदीश ने अपनी पुत्री की खुशी के लिए खूब दान दहेज भी दिया था, लेकिन शादी के चार-पांच दिन बाद से ही भावना को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा.

अस्पताल परिसर में दोनों पक्षों में हुई पंचायत.

ये भी पढ़ें: पलवल में दंपत्ति के साथ ठगी, ठग ज्वेलरी और कैश लेकर फरार

भावना के भाई धीरज का कहना है कि उसकी बहन को ससुराल वाले बार-बार और जल्दी-जल्दी दहेज के लिए भेजते थे. उन्होंने कहा कि हमनें भी अपनी बहन की खुशी के लिए अपनी हद से ज्यादा दान दहेज दिया था. कई बार पंचायत आयोजित ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया, परंतु वे नहीं माने. अभी तीन-चार दिन पहले भी बहन का उनके पास फोन गया था कि उससे 10 लाख रुपये की मांग की जा रही है. रुपये न मिलने पर मंगलवार देर शाम पति गौरव, ससुर राधेश्याम, सास ओमवती, देवर नवीन व उसकी दो बहनों ने भावना की गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया.


मुंडकटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलवीर सिंह का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि औरंगाबाद गांव में एक महिला की मौत हुई है. मौके पर पहुंच शव को कब्जे लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया. परिजनों ने दहेज के लिए हत्या (dowry case in palwal) करने का आरोप लगाया है, जिस पर चार नामजद सहित छह के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details