हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: सफाई कर्मचारियों का सरकार पर आरोप, कहा- मांग पूरी करने की दिशा में नहीं किया काम - protest

पलवल में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने सरकार पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया है. इन कर्मचारियों की मांग हैं कि उनकी नौकरी को पक्का किया जाए, साथ ही समान काम के बदले समान वेतन दिया जाए.

सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Aug 7, 2019, 5:37 PM IST

पलवल: नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और उसके बाद अपनी मांगों को लेकर नगर परिषद के सेक्रेटरी को ज्ञापन भी सौंपा.

सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन

सरकार ने किया झुठा वादा

आपको बता दें कि इन कर्मचारियों की मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के साथ पहले भी बातचीत हुई थी और सरकार ने कर्मचारियों की सभी मांगों को मान भी लिया था, लेकिन अभी तक इनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है.

ये है मांगें

इन कर्मचारियों की मांग है कि नगर परिषद में कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, ठेकेदारी प्रथा बंद की जाए. कर्मचारियों को समान काम के बदले समान वेतन दिया जाए, कर्मचारियों को सफाई उपकरण उपलब्ध करवाए जाए और कर्मचारियों को वर्दी भत्ता के साथ साथ मेडिकल सुविधा भी दी जाए.

आर-पार की लड़ाई की दी चेतावनी

कर्मचारियों ने कहा कि वे अब सरकार के झुठे वायदों में आने वाले नहीं हैं और चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया तो वो अबकी बार आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details