पलवल: प्रदूषण से निपटने को लेकर भले ही सरकार लाख दावे कर रही हो लेकिन पलवल में सरकार के इन दावों को खुद नगर परिषद के कर्मचारी पलीता लगा रहे हैं. माजरा यह है कि नेशनल हाईवे नंबर 19 के पास पलवल नगर परिषद द्वारा डंपिंग पॉइंट बनाया गया है. इसमें पूरे दिन जगह- जगह आग लगी रहती है. इसका निकलने वाला धुआं वातावरण को दूषित कर रहा (Palwal Air Pollution)है लेकिन परिषद के अधिकारियों का इस पर कोई ध्यान नहीं(Palwal Municipal Council negligence) है.
नगर परिषद के कंधों पर ही शहर को साफ और स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी होती है लेकिन अब नगर परिषद ही वातावरण को दूषित करने में लगी है. दरअसल पलवल नगर परिषद (Palwal Municipal Council) के द्वारा नेशनल हाईवे नंबर 19 के पास एक डंपिंग पॉइंट बनाया गया(Dumping Ground In Palwal) है. अस्थाई तौर से बनाए गए इस डंपिंग पॉइंट पर शहर से कूड़ा कचरा इकट्ठा करके यहां पर डाला जाता है. इस कूड़े कचरे में भारी मात्रा में प्लास्टिक होता है. पिछले कुछ दिनों से इस वेस्टेज के ढेर में छोटी-छोटी आग की चिंगारी लग रही है. इसमें प्लास्टिक भी जल रही है और इससे निकलने वाला धुआं वातावरण को दूषित कर रहा है.