पलवल:हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. अगर बात पलवल की करें तो यहां भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पलवल में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 302 हो गया है.
बता दें कि शनिवार दोपहर तक पलवल से 5 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद पलवल कोरोना मरीजों की कुल संख्या 302 हो गई है. जिसमें से 211 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा 2 कोरोना मरीजों की पलवल में मौत भी हो चुकी है. वहीं 89 कोरोना मरीजों का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.
देश में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 5 लाख के पार हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 18,552 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं हरियाणा में भी कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. आए दिन कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. प्रदेश में शुक्रवार को 421 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12,884 हो गया है.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में कोरोना से मरने वालों की संख्या 200 पार, शुक्रवार को मिले 421 नए मरीज
शुक्रवार को प्रदेश में 421 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4657 हो गया है. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 194, गुरुग्राम में 93, सोनीपत में 35, भिवानी में 24, रोहतक में 15, महेंद्रगढ़ में 10, झज्जर में 9, अंबाला और करनाल में 7-7 नए मरीज मिले हैं.