हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अवैध खनन पर लगेगा भारी जुर्माना, प्रॉपर्टी होगी अटैच- मूलचंद शर्मा

खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि हरियाणा में अवैध रूप से खनन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

खनन मंत्री मूलचंद शर्मा
खनन मंत्री मूलचंद शर्मा

By

Published : Dec 29, 2019, 6:43 PM IST

पलवल: हरियाणा प्रदेश के खनन एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि एनजीटी के आदेशों का प्रदेश में सख्ती से पालन किया जाएगा. यमुना नदी में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अवैध माईनिंग करने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा.

अवैध खनन पर लगेगा भारी जुर्माना, प्रॉपर्टी होगी अटैच
अवैध खनन व अवैध माइनिंग करने वालों के वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा और उनपर जुर्माना लगाया जाएगा. जुर्माने की आदयगी नहीं करने की एवज में उनकी प्रॉपर्टी अटैच कर दी जाएगी. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा रविवार को पलवल ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्यतिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे.

'अवैध खनन पर लगेगा भारी जुर्माना, प्रॉपर्टी होगी अटैच'

'यमुना नदी में नहीं होगा अवैध'
प्रदेश के खनन एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के समय में हुए अवैध खनन एवं अवैध माइनिंग पर भाजपा की सरकार ने रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि यमुना नदी से एक भी ट्रक अवैध रूप से खनन नहीं होने दिया जाएगा. इसी प्रकार पहाड़ों में भी अवैध रूप से माइनिंग नहीं होने दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- पड़ताल: पिहोवा में बदहाल मार्ग...मुसीबत में मुसाफिर और मौज में जिम्मेदार!

कैबिनेट मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि अगर अवैध रूप से एक भी ट्रक पकड़ा गया तो उसे थाने में बंद करा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अवैध खनन करना प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने जैसा है. कांग्रेस के समय में अवैध खनन एवं अवैध माइनिंग को बढ़ावा दिया गया, लेकिन भाजपा की सरकार इस पर सख्त है.

अवैध खनन करने वाले वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा और उनपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. अगर जुर्माना नहीं भरा तो उनके मकान, दुकान सहित अन्य प्रॉपर्टी को अटैच कर जुर्माना वसूल किया जाएगा.

'रोडवेज कर्मचारी बेवजह कर रहे हैं विरोध'
उन्होंने कहा कि किलोमीटर स्कीम को लेकर रोडवेज कर्मचारी बेवजह विरोध कर रहे हैं. सरकार रोडवेज को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रही है. हरियाणा रोडवेज के बेड़े में नई बसों को शामिल किया जाएगा, ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details