पलवल: हरियाणा प्रदेश के खनन एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि एनजीटी के आदेशों का प्रदेश में सख्ती से पालन किया जाएगा. यमुना नदी में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अवैध माईनिंग करने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा.
अवैध खनन पर लगेगा भारी जुर्माना, प्रॉपर्टी होगी अटैच
अवैध खनन व अवैध माइनिंग करने वालों के वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा और उनपर जुर्माना लगाया जाएगा. जुर्माने की आदयगी नहीं करने की एवज में उनकी प्रॉपर्टी अटैच कर दी जाएगी. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा रविवार को पलवल ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्यतिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे.
'यमुना नदी में नहीं होगा अवैध'
प्रदेश के खनन एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के समय में हुए अवैध खनन एवं अवैध माइनिंग पर भाजपा की सरकार ने रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि यमुना नदी से एक भी ट्रक अवैध रूप से खनन नहीं होने दिया जाएगा. इसी प्रकार पहाड़ों में भी अवैध रूप से माइनिंग नहीं होने दी जाएगी.