पलवल:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा यूपीपीसीएस-2020 का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिसमें हरियाणा के पलवल जिले के रहने वाले मोहित रावत ने टॉप-3 में जगह बनाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है. मोहित की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है.
पलवल के गांव बहीन के रहने वाले मोहित रावत ने वर्ष 2015 में मोहित रावत ने आईआईटी से बीटेक करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की, लेकिन यूपीएससी में दो बार वह असफल रहे. जिसके बाद उन्होंने तीसरी बार भी यूपीएससी की तैयारी शुरू की और यूपीएससी की तैयारी के साथ-साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पीसीएस-2020 के लिए भी परीक्षाएं दी.
अंतिम रिजल्ट में यूपीपीसीएस में उनका सिलेक्शन हो गया. यूपीपीसीएस में उनको तीसरा रैंक मिला है. इसके साथ ही यूपीएससी के लिए उनका प्री व मैंस भी क्लीयर हो चुका है और अब वह इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रतिष्ठित पद पीसीएस के लिए चुने जाने के बाद मोहित रावत के परिवार में खुशी का माहौल है.