पलवल: जिले में किसानों को फसल अवशेष यानी पराली न जलाने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उपायुक्त नरेश नरवाल ने लघु सचिवालय से दो मोबाइल जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस दौरान उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि मोबाइल जागरूकता वैन जिले के रेड जोन और ऑरेंज जोन में आने वाले ग्रामीण इलाकों में जाकर किसानों को जागरुक करेगी. इस जागरुकता अभियान के तहत किसानों को पराली ना जलाने, और पराली के उचित प्रबंधन के बारे में बताया जाएगा. इस मौके पर कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. महावीर सिहं और उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. कुलदीप तेवतिया भी मौजूद थे.
किसानों से पराली ना जलाने की अपील
उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि पलवल जिले में करीब पचास हजार एकड़ में धान की फसल की रोपाई की गई है. धान की फसल से उत्पन्न होने वाले फसल अवशेषों को किसान जलाने का काम करते हैं जिसकी वजह से पर्यावरण में प्रदूषण फैलता है. उन्होंने कहा कि किसानों को पराली न जलाने के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन से जागरूकता अभियान शुरू किया है. उन्होंने ने बताया कि पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.