हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में विधायक ने किया लॉक डाउन का उल्लंघन, घर पर जुटाई भीड़ - पलवल लॉक डाउन

देश और प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी को लेकर लॉक डाउन चल रहा है. इसी को लेकर हरियाणा में कई जिलों को रेड जॉन घोषित किया है जिसमें पलवल जिला भी शामिल है, लेकिन होडल के विधायक जगदीश नायर के द्वारा अपने मकान पर राशन बांटने के नाम पर भारी भीड़ एकत्रित की गई और लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई गई.

palwal
palwal

By

Published : Apr 20, 2020, 10:49 AM IST

पलवल: सरकार और प्रशासन द्वारा कोरोना जैसी महामारी को लेकर बार-बार अपील की जा रही है कि लोग घरों से बाहर नहीं निकले और एक दूसरे से दूरी बनाए रखें लेकिन पलवल जिले के विधानसभा क्षेत्र होडल से बीजेपी विधायक जगदीश नायर द्वारा ही इस लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा था क्योंकि विधायक द्वारा राशन बांटने के नाम पर अपने आवास पर भारी भीड़ एकत्रित कर रखी थी.

पलवल में विधायक ने किया लॉक डाउन का उल्लंघन

यहां पर लोगों पास ना तो मास्क थे ना ही सोशल डिस्टेंस था. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि खुद सरकार के विधायक ही सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं क्योंकि जिला पलवल को रेड जॉन घोषित किया हुआ है और उसके बाद भी एक विधायक द्वारा भारी भीड़ एकत्रित की जा रही है.

अब अगर लॉक डाउन में विधायक ही इस तरह नियमों का उल्लंघन करेंगे तो बाकी लोग क्या सीखेंगे. अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और सरकार क्या ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी या अपने विधायक की मदद करेगी.

ये भी पढ़ेंः-लॉकडाउनः चंडीगढ़ में बदहाल प्रवासी मजदूर, सुविधाएं नहीं दे पा रहा प्रशासन !

ABOUT THE AUTHOR

...view details