पलवल:विधायक दीपक मंगला ने आज अमृत योजना के अंतर्गत असावटा रोड से जवाहर नगर तक सीवरेज और मुख्य रास्ते के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर पर नगर परिषद की चेयरपर्सन इंदु भारद्वाज और नगर परिषद की उपाध्यक्ष आशा पोसवाल भी मौजूद थी.
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि करीब 60 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया गया. इस निर्माण कार्य को पूरा होने से स्थानीय लोगों को बड़ी सहुलियत होगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते विकास कार्य बंद हो गए थे, लेकिन अब धीरे-धीरे विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है.