पलवल : हरियाणा के पलवल में 17 साल की एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने (Minor Girl Raped Palwal)आया है. आरोपी ने रेप की इस वारदात को फरीदाबाद (Faridabad) के एक होटल में अंजाम दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पलवल महिला थाना प्रभारी वनीत ने बताया कि बीती 9 नवंबर को एक 17 साल की नाबालिक लड़की छपरोला मोड़ पर मौजूद थी. उसी दौरान वहां एक युवक आया जो कि उसका जान पहचान वाला था.वह उसे बहला-फुसलाकर फरीदाबाद स्थित ओयो होटल में ले गया. वहां उसके साथ जबरन रेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़िता जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और आपबीती अपनी मां को बताई.