पलवल: देश में लॉक डाउन के बाद से मुनाफाखोरी बढ़ी है. इसकी एक तस्वीर देखने को मिली पलवल में, यहां निजी बस संचालक मनचाहे तरीके से सवारियों से किराया वसूल रहे हैं. हालात ये हैं कि पांच किलोमीटर तक के सफर के लिए निजी बस संचालक सवारियों से पचास रुपये वसूल रहे हैं.
मुनाफाखोरी की वजह से प्रवासी मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पलायन कर रहे मजदूरों ने ईटीवी भारत हरियाणा के साथ अपनी परेशानी साझा की. उन्होंने बताया कि निजी बस संचालकों की मनमानी की वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है.
मजदूरों ने बताया कि मजबूरन उन्हें ज्यादा पैसे देकर सफर करना पड़ रहा है क्योंकि उनके पास और कोई रास्ता भी नहीं. ज्यादातर लोग पैदल ही चलकर सफर कर रहे हैं. क्योंकि ना तो उनके पास साधन है और ना ही रुपये.