पलवल: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से पलवल के महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन में दिव्यांग जनों के लिए माप परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना के तहत शिविर का आयोजन
रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव बिजेंद्र सौरोत ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना के अंर्तगत बीपीएल परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों के सरल जीवन यापन करने हेतु तथा चलने फिरने, सुनने में सहयोग करने वाले सहायक उपकरण देने के लिए 5 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर तक जांच माप परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया है.
दिव्यांग जनों के लिए माप परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, देखें वीडियो शिविर में सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे
शिविरों में सभी दिव्यांगों तथा 60 साल पूरे कर चुके वरिष्ठ नागरिक और बीपीएल श्रेणी में शामिल लोगों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए मापतोल किया जा रहा है. उपकरणों में चलने हेतु हाथ की छड़ी, कोहनी वाली बैसाखी, वाकर बैसाखी, कान की सुनने की मशीन, व्हील चेयर तथा तिपहिया साईकिल, कृत्रिम दांत, चश्मा और तिपाई शामिल है.
उन्होंने बताया कि शिविरों में अभी तक डॉक्टरों और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम द्वारा 700 के करीब दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों का परीक्षण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि आगामी 25 दिसंबर को दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध करा दिए जाएगें. उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को सक्षम बनाना है.
ये भी पढ़ें-अधीर रंजन पर भड़के अनिल विज, कहा- 'रेप इन इंडिया' नहीं, 'रेप इन कांग्रेस' कहना चाहिए