पलवल: प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. कोरोना के मामलों में प्रतिदिन बढ़ोती देखने को मिल रही है. वहीं कोरोना से लोगों के बचाव के लिए सरकार और प्रशासन लगा हुआ है. आपदा की इस घड़ी में पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ अपने काम में लगा हुआ है. प्रदेशभर में पुलिस प्रशासन के जवान बिना अपनी जान की परवाह किए कोरोना के खिलाफ इस जंग में एक यौद्धा की तरह मैदान में डटे हुए हैं. पुलिस के कर्मचारी लगातार लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने का भी काम कर रहें हैं.
वहीं पलवल जिले में जनता की सुरक्षा के लिए मुस्तैद पुलिसकर्मियों की सेहत को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन द्वारा एक सार्थक पहल की गई है. हथीन उपमंडल अधिकारी वकील अहमद ने पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनीटाइजर वितरित किए. साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को करोना के खिलाफ एहतियात बरतने के निर्देश दिए.