हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में करण दलाल पर बरसे मुख्यमंत्री, कहा- दलाल को रास्ते से हटाना पुण्य का काम - हरियाणा विधानसभा चुनाव

मुख्यमंत्री ने करण दलाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि पलवल जिले की जनता करण दलाल से त्रस्त है. उन्होंने कहा कि पलवल के लोग थाना, तहसील के भय से बाहर निकलेंगे और मंगला आपके लिए दिन-रात एक करके काम करेंगे.

पलवल में करण दलाल पर बरसे मुख्यमंत्री

By

Published : Oct 17, 2019, 10:49 PM IST

पलवलःबीजेपी उम्मीदवार दीपक मंगला के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पलवल में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पलवल से कांग्रेसी उम्मीदवार करण सिंह दलाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पलवल की जनता भारी मतों से दीपक मंगला को वोट देकर विजयी बनाएं जिससे करन दलाल को रास्ते से हटाया जाएगा. सीएम ने कहा कि करण दलाल को रास्ते से हटाना बहुत बड़ा पुण्य होगा.

दीपक मंगला के लिए वोटिंग अपील
मुख्यमंत्री ने करण दलाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि पलवल जिले की जनता करण दलाल से त्रस्त है. उन्होंने कहा कि पलवल के लोग थाना, तहसील के भय से बाहर निकलेंगे और मंगला आपके लिए दिन-रात एक करके काम करेंगे. सीएम ने दावा करते हुए कहा कि अगर दीपक मंगला यहां से जीतते हैं तो 75 प्लस का अभियान पूरा होगा. इस मौके पर पूर्व विधायक और बीजेपी नेता सुभाष चौधरी ने कहा कि अगर करण दलाल किसी की ओर उंगली उठाता है या धमकाता है तो वो अपना हाथ कटवाने के लिए तैयार रहे.

पलवल में करण दलाल पर बरसे मुख्यमंत्री

करण दलाल हैं 'दलाल'!
विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया है. जो लोग पूर्व की सरकारों में हफ्ते, मंथलिया, फिरौतियां लेने का काम करते थे हमने उनपर कारवाई करने का काम किया है. सीएम ने कहा कि हमने ऐसे लोगों को पकड़कर जेल में डालने का काम किया है. जिससे अब सफेद कुरते पजामा वाले दलाली करने वाले नहीं मिलते हैं. सीएम ने कहा कि हमने दलालों पर रोक लगाने की बात कही तो करण दलाल को लगा हम उनको बोल रहे हैं. ऐसे में करण दलाल नाराज होते हैं कि हमारा नाम ले लिया लेकिन हमने उनको कुछ नहीं कहा.

जीत का दावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई लोग कमीशन से ठीक ठाक ढंग से अपना काम करते हैं, जिन्हें कमीशन एजेंट कहते हैं. दलाली करते हैं हम उनके खिलाफ नहीं हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कमीशन पर दलाली करते हैं, वो लीगल काम है. सीएम ने कहा कि अब पलवल की जनता जान चुकी है. उन्होंने कहा कि पलवल की जनता को विकास की राह चाहिए जो बीजेपी उन्हें दिखाएगी. सीएम ने कहा कि बीजेपी के 75 पार के नारे को पूरा करने में पलवल की जनता उनके साथ है.

ये भी पढ़ेंः फेसबुक पर EVM की फोटो डालने पर AAP सचिव गिरफ्तार, नाराज जयहिंद फरसा लेकर पहुंचे थाने

ABOUT THE AUTHOR

...view details