पलवलः हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घंटी बज चुकी है और सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार शुरू भी कर दिए हैं. इसी बीच राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का खेल भी शुरू हो गया है. कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी कांग्रेसियों पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भूपेंद्र हुड्डा से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर सवाल किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हुड्डा जम्मू कश्मीर पर लिए गए सरकार के फैसले पर अपनी राय स्पष्ट करें.
370 पर हुड्डा को घेरा
सीएम मनोहर लाल ने अनुच्छेद 370 हटाने पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ गिरगटी लोग इस देश के अंदर हैं जो गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुछ दिनों पहले तक पार्टी लाइन से हटकर 370 हटाने का समर्थन करते थे, लेकिन आज जब वे पार्टी के सीएलपी लीडर हैं तो उनकी बोलती बंद है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने 70 सालों का काम 70 दिन में पूरा कर दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में हुड्डा अपनी एक स्पष्ट राय दें.