पलवल:झगड़े की रंजिश के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर शव (palwal man murder) को आल्हापुर फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. शहर थाना पुलिस ने मृतक के साले की शिकायत पर तीन नामजद व कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पलवल के पेलक गांव निवासी ओमप्रकाश ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बहन प्रीति की शादी लगभग 13 वर्ष पूर्व आल्हापुर गांव निवासी गोपाल के साथ हुई थी.
ओमप्रकाश गत 2 दिसंबर को अपनी बहन-जीजा से मिलने आल्हापुर गांव आया हुआ था. इस दौरान ओमप्रकाश के जीजा गोपाल ने बताया कि गांव निवासी सुमेरी, महावीर, दिनेश व कुछ अन्य लोगों ने खेतों पर जाते समय उसे में रास्ता रोका और धमकी दी थी कि गांव निवासी हरकेश का झगड़ा उनके परिवार के साथ चल रहा है, जिसमें तू (गोपाल) हरकेश के परिवार की कॉफी मदद कर रहा है. यदि तू नहीं माना तो जान से खत्म कर देंगे.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में गड्ढे में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका