हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Palwal Crime News: जहरीला पदार्थ खिलाकर युवक की हत्या, 3 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

Palwal Crime News: पलवल के दूधोला गांव में एक 25 वर्षीय युवक की जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जिसपर पुलिस ने मृतक के साले की शिकायत पर 9 नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

man killed in Palwal
man killed in Palwal

By

Published : Jan 3, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 6:33 PM IST

पलवल: जिले में आपराधिक प्रवृत्ति के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. ताजा मामला पलवल के दूधोला गांव से सामने आया है. पलवल के दूधोला गांव में एक युवक की जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या (man killed in Palwal) की गई है. रविवार को घर से खाना खाकर निकला युवक अचेत अवस्था में गांव में स्थित मंदिर की छत पर मिला. जिसके बाद युवक को पलवल के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

बल्लभगढ़ के गांव अटाली निवासी हरबीर सिंह ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी 6 साल पहले दूधोला निवासी गौरव के साथ की थी. उसका जीजा गौरव एक निजी कंपनी में काम करता है. रविवार की दोपहर ढाई बजे वह घर से खाना खाकर निकला था. जिसके बाद शाम को 4 बजे परिवारवालों को ग्रामीणों ने सूचना दी कि गौरव गांव में स्थित मंदिर की छत पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने गौरव को पलवल के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-पति को जेल से छुड़वाने का झांसा देकर महिला से किया रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

वहीं पूरे मामले को लेकर पीड़ित ने गांव के दीपक, पिंकू, रिंकू सहित 9 युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस को दी शिकायत में हरबीर ने बताया कि इन नामजद 9 युवकों ने गौरव को जहरीला पदार्थ खिलाकर मार दिया है. हरबीर ने बताया कि मृतक गौरव की तीन बेटियां हैं और गौरव अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. पिता की 10 साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. जिसके बाद गौरव ही कंपनी में काम करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. गौरव की मौत से गांव में मातम का माहौल का है.

वहीं गदपुरी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि मृतक के साले की शिकायत पर गांव के 9 नामजद युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य पुलिस के हाथ आएंगे, उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें-रिटायरमेंट के बाद पलटी फौजी की किस्मत, रातों-रात बना करोड़पति, लगी 5 करोड़ की लॉटरी

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 3, 2022, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details