हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में शख्स ने पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक, केस दर्ज - पलवल पत्नी तीन तलाक

पलवल से तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे दहेज नहीं देने पर फोन पर तीन तलाक दे दिया.

triple talaq palwal
पलवल में पति ने महिला को फोन पर दिया तीन तलाक, केस दर्ज

By

Published : Jan 9, 2021, 1:53 PM IST

पलवल: केंद्र सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए तीन तलाक कानून बनाया तो गया है, लेकिन ये कानून केवल नाम के लिए ही दिखाई दे रहा है. कानून बनने के बाद भी कई ऐसे मामले सामने आए जहां मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक दिया गया है.

ऐसा ही एक मामला पलवल जिले के पावशर गांव से सामने आया. जहां पावसर गांव की रहने वाली एक महिला को फोन पर ही उसके पति ने तलाक दे दिया, महिला के 4 बच्चे भी हैं. तलाक मिलने के बाद अब पीड़ित महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

पलवल में शख्स ने पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक

क्या है मामला

पीड़ित महिला की 16 साल पहले नूंह जिले के निवासी इमरान के साथ शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही महिला को लगातार पति और सास ससुर द्वारा परेशान किया जा रहा था. महिला ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया की ससुराल वाले दहेज में डेढ़ लाख रुपये नकद और एक सेंट्रो कार लाने के लिए दबाव बना रहे थे.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम: रक्त रंजित मिला सिविल इंजीनियर का शव, परिजनों ने लगाया बिल्डर पर हत्या का आरोप

जब महिला थाने ने मामले की जांच की तो मामला सही पाया गया. महिला जांच पुलिस ने इसकी शिकायत बहिन थाना में भेज दी और बहिन थाना पुलिस ने महिला के पति इमरान पर तीन तलाक का मामला और उसके सास-ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है. इंदराज पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि अभी कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है. सभी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details