हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पहले बाइक में मारी टक्कर, फिर कार से कुचला, बेटे की हत्या मामले में था मुख्य गवाह - कौंडल गांव पलवल हरियाणा

पलवल में क्राइम ग्राफ बढ़ता जा रहा है. यहां अपराधियों को हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने राजवीर नाम के शख्स को कार से कुचलकर (man crushed by car in palwal) मार डाला. इससे पहले बदमाशों ने राजवीर के बेटे को मार दिया था. उसी केस में राजवीर मुख्य गवाह था.

man crushed by car in palwal
man crushed by car in palwal

By

Published : May 18, 2022, 9:02 PM IST

पलवल: बुधवार को पलवल में कार से कुचलकर राजवीर नाम के शख्स की हत्या (man crushed by car in palwal) का मामला सामने आया है. खबर है कि मृतक के बेटे सत्यम की 11 महीने पहले पीट-पीट कर हत्या की गई थी. इस मामले में सत्यम का पिता राजवीर मुख्य गवाह था. हत्या के आरोपी बार-बार राजवीर से सत्यम के मर्डर केस में गवाही ना देने की धमकी दे रहे थे. पुलिस ने मृतक राजवीर के भाई की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है.

हथीन थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि पलवल के गांव कौंडल निवासी जगदीश ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके भाई राजवीर के पुत्र सत्यम की 11 महीने पहले गांव के कुछ युवकों ने मिलकर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. हत्या वॉलीबॉल मैच खेलने के दौरान की गई थी. सत्यम की हत्या के केस में 14 आरोपियों को नामजद किया गया था, लेकिन पुलिस अभी तक 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है. सत्यम की हत्या के मामले में उसका पिता राजवीर मुख्य गवाह था.

सत्यम की हत्या मामले में उसके पिता राजवीर की गवाही होनी थी. सत्यम की हत्या के आरोपी राजवीर को गवाही ना देने के लिए धमका रहे थे. मंगलवार को राजवीर किसी काम से हथीन गया था. इस दौरान राजवीर के भाई जगदीश के पास फोन आया कि उसका भाई राजवीर जयंती मोड़ अंधरोला सड़क पर पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचा तो देखा वहां लोगों की भीड़ लगी हुई थी और उसका भाई सड़क पर मृत अवस्था में पड़ा था. आसपास के लोगों ने बताया कि वो सड़क किनारे चल रहे थे.

तभी हथीन की तरफ से आई एक गाड़ी ने जानबूझकर बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. जगदीश का आरोप है कि गाड़ी की टक्कर से राजवीर नीचे गिर गया और इसके बाद चालक ने गाड़ी को कई बार आगे पीछे करके उसके भाई को कुचल कर मार डाला. उसे पूरा शक है कि उसके भाई की हत्या गांव कौंडल निवासी प्रिंस, भूषण शेर सिंह, अशोक ललित, सचिन, संजय, अर्जुन, सुमित और गांव खेड़ी कला निवासी पवन ने षड्यंत्र के तहत की है. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य पुलिस के हाथ लगते हैं. उसी आधार पर आगामी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

हरियाणा की विश्ववसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details