पलवल: जिले के दीघोट फाटक के पास रविवार शाम को एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर (Man Suicide in Palwal) लिया. आत्महत्या का कारण व्यक्ति का मानसिक रूप से परेशान होना बताया गया है. मृतक की शिनाख्त 48 साल के महेंद्र के रूप में हुई है. फिलहाल जीआरपी पुलिस ने मामले में किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.
पुलिस ने मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एसआई धनीराम ने बताया कि रविवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि दीघोट फाटक के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई है.