पलवल:जिले में युवक ने साइबर ठगों द्वारा पैसे मांगने और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देने के डर से जहरीला पदार्थ खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त (Man commits suicide in palwal) कर ली. कैंप थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मरने के लिए मजबूर करने, आईटी एक्ट और रुपये ऐंठने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है.
किठवाड़ी चौकी इंचार्ज प्रीतम सिंह ने बताया कि बीती 17 फरवरी को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पैसे मांगने और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देने के डर से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगडने पर एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने धारा 174 के तहत करवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दी है.
मृतक विजयपाल की पत्नी के लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह ब्यूटी पार्लर का काम करती है और पति विजयपाल ने गोपाल साईबर कैफे खोला हुआ था. विजयपाल कुछ दिन से काफी परेशान रहते थे, पूछने पर बताया कि एक व्यक्ति मेरे मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक वीडियो फेसबुक पर वायरल करने की धमकी देता है. साइबर ठग बार-बार फोन करके झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है.