पलवल:पलवल रेलवे स्टेशन पर स्थित प्लेटफार्म नंबर-4 पर एक व्यक्ति के द्वारा आत्महत्या (palwal railway station suicide) करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मामला शुक्रवार रात करीब 9 बजे का है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जीआरपी थाना पुलिस ने मामले को लेकर कहा कि इसमें मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जांच अधिकारी एसआई धनीराम ने बताया कि उन्हें शुक्रवार की रात करीब साढ़े 9 बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 4 पर पेड़ से एक युवक ने फांसी (suicide in palwal) लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल भेज दिया. एसआई धनीराम के मुताबिक मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर मृतक की पहचान दीपक गुप्ता निवासी गौतम बुद्ध नगर के रूप में हुई है.