हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आईपीएल में भी दिखा पीएम मोदी के 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन का रंग - पवलव

पलवल से दो बसों में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए भजपा समर्थक युवओं में काफी जोश देखने को मिला. ये सभी वन्देमातरम-भारत माता की जय तथा 'हां मैं भी चौकीदार' के नारे लगा रहे थे.

हां भी चौकीदार छापे की टी-शर्ट पहल IPL देखने जा रहे लोग

By

Published : Apr 4, 2019, 8:50 PM IST

पलवल: देश में 'हां में भी चौकीदार' नाम का शोर बढ़ता ही जा रहा है. राजनीती से लबरेज शब्द 'हां मैं भी चौकीदार' लिखी टी शर्ट पहनकर सेंकडों मोदी समर्थक दिल्ली फिरोजशाह कोटला मैदान में दिल्ली कैपिटल और सन राईजर्स हैदराबाद के मध्य होनें वाले आईपीएल मैच देखने के लिए रवाना हुए.

हां भी चौकीदार छापे की टी-शर्ट पहल IPL देखने जा रहे लोग

तिरंगे के चिन्ह के साथ हरे नीले और केसरिया रंग से हां मैं भी चौकीदार लिखी हुई सफेद रंग की टी शर्त पहने दिखाई दे दिए. दो बसों में सवार होकर पलवल हुड्डा सेक्टर-2 से दिल्ली आईपीएल मैच को देखने के लिए रवाना हुए हैं.इनका कहना है कि आईपीएल मेच को देखते हुए देश और विदेशों में टीवी के माध्यम से मैच को देखने वाले करोड़ों समर्थकों तक 'हां मैं भी चौकीदार' का शंदेश पहुंचाना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details