पलवल: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 17वें दिन भी जारी है. आज किसान देशभर में टोल प्लाजा को लोगों के लिए फ्री करा रहे हैं. वहीं पलवल में भी मध्यप्रदेश और बुंदेलखंड के किसान धरने पर बैठे हैं. जिनके समर्थन में महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री बच्चू कडू सिंह धरना स्थल पर पहुंचे.
महाराष्ट्र के मंत्री बच्चू कडू ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि आज कृषि कानूनों के विरोध में पूरे देश का किसान सड़कों पर हैं और सरकार है कि उनकी सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के आंदोलन को हल्के में ले रही है. सरकार को लग रहा है कि ये आंदोलन पंजाब और हरियाणा के किसानों का है, जबकि सच ये है कि पूरे देश के किसान आंदोलन में शामिल हैं.
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के राज में किसानों को फसलों का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते आए दिन किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं और जब किसानो को ऐसे कानूनों की जरूरत ही नहीं है तो सरकार की ओर से ये काले कानूनों को जबरदस्ती लागू किया गया. अगर सरकार को ये कानून लागू भी करने थे तो उसके लिए सरकार को पहले किसानों से उनकी राय लेनी चाहिए थी.