हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गदपुरी टोल प्लाजा के विरोध में फरीदाबाद में सात घंटे चली महापंचायत, अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी - फरीदाबाद में महापंचायत

पलवल फरीदाबाद के बीच लगाए जा रहे गदपुरी टोल प्लाजा (gadpuri toll plaza in faridabad) को हटाने की मांग जारी है. रविवार को ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर महापंचायत (mahapanchayat in faridabad) की.

gadpuri toll plaza in faridabad
gadpuri toll plaza in faridabad

By

Published : Jun 26, 2022, 8:24 PM IST

फरीदाबाद: पलवल फरीदाबाद के बीच लगाए जा रहे गदपुरी टोल प्लाजा (gadpuri toll plaza in faridabad) को हटाने की मांग जारी है. रविवार को ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर महापंचायत (mahapanchayat in faridabad) की. जिसका कोई नतीजा नहीं निकला. इतना जरूर तय हुआ कि टोल प्लाजा पर ग्रामीणों का धरना लगातार जारी रहेगा. रविवार को टोल बैरियर पर हुई पंचायत में अपना फैसला जाहिर करते हुए पंचायत ने एनएचआई की शर्तों को मानने से इनकार कर दिया.

पंचायत ने साफ कर दिया कि जब तक ग्रामीणों की बात नहीं मानी जाएगी. तबतक धरना लगातार जारी रहेगा. कमेटी के संयोजक रतन सिंह सौरोत ने बताया कि टोल चलाने से पहले एनएचएआई तथा क्यूब कंपनी को पहले गदपुरी ग्राम पंचायत की अवैध कब्जा की हुई जमीन को खाली करना होगा. इसके अलावा अधिग्रहण करने के बाद पहले मुआवजा देना होगा. साथ ही दिल्ली आगरा राजमार्ग पर सिक्स लेन निर्माण की सारी शर्तों को पूरा करना होगा.

इसके लिए सर्वप्रथम बल्लभगढ़ में रेलवे लाइन के ऊपर बने पुल को सिक्स लाइन बनाना होगा. साथ ही बघोला, मुंडकटी, औरंगाबाद, बंचारी में पुल का निर्माण करना होगा. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने सरकार व कंपनी के दबाव में टोल चलाने का प्रयास किया, तो उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि टोल पर ले बैठे लोगों को धमकाने में दबाने का प्रयास किया गया तो प्रशासन के लिए अच्छा नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details