हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गदपुरी टोल पर तमंचा दिखाने का मामला: आंदोलनकारियों को दी गई धमकी के विरोध में होगी महापंचायत, SKM भी लेगा भाग - गदपुरी टोल प्लाजा पर आंदोलनकारियों को धमकी देने का मामला

हरियाणा के फरीदाबाद में बीते शुक्रवार को गदपुरी टोल प्लाजा (GADPURI TOLL PLAZA FARIDABAD) पर कांग्रेसी नेताओं और आंदोलन कर रहे लोगो को हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला अब तूल पकड़ रहा है.

GADPURI TOLL PLAZA FARIDABAD
गदपुरी टोल पर तमंचा दिखाने का मामला: आंदोलनकारियों को दी गई धमकी के विरोध में होगी महापंचायत, SKM भी लेगा भाग

By

Published : May 21, 2022, 3:39 PM IST

पलवल: हरियाणा के पलवल मे बीते शुक्रवार को गदपुरी टोल प्लाजा पर कांग्रेसी नेताओं और आंदोलन कर रहे लोगो को हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला अब तूल पकड़ रहा है. सयुंक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने बैठक कर गदपुरी टोल हटाने को लेकर चल रहे आंदोलन को समर्थन करने की घोषणा की है. 22 मई को टोल प्लाजा होने वाली महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा भी भाग लेगा. इसके बाद आरोपी युवक की गिरफ्तारी न होने के चलते उपायुक्त को ज्ञापन सौपेगा.


क्या है मामला-बीते शुक्रवार को पलवल नेशनल हाईवे नंबर 19 पर गदपुरी में बनाए गए टोल को हटाने के लिए धरना चल रहा था. इस धरने में कांग्रेस के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, पृथला से कांग्रेस के पूर्व विधायक रघुवर सिंह तेवतिया, पृथला से बसपा विधायक रहे टेकचंद शर्मा, किसान नेता रतन सिंह सौरव सहित सैकड़ों गांव के लोग वहां पर मौजूद थे. उसी दौरान एक युवक आया और तमंचा दिखाकर नेताओं और आंदोलनकारियों को वहां से हटने की धमकी देकर चला गया.

बाद इस मामले की शिकायत पुलिस को भी दी गई है लेकिन अभी तक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई. इस वजह से सयुंक्त किसान मोर्चा संगठन ने इस आंदोलन को समर्थन देने का फैसला लिया है. पलवल विश्राम गृह में आयोजित इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों ने भाग लिया .

एसकेएम के पदाधिकारियों का कहा कि जिस तरह से खुलेआम तमंचा दिखाकर आंदोलन कर रहे लोगों को जान से मारने की धमकी दी गई है उससे पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. अब किसान मोर्चा भी इस आंदोलन का समर्थन करेगा 22 मई को टोल प्लाजा पर एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. इस महापंचायत में आसपास के दर्जनों गांवों के लोग भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें-गदपुरी टोल प्लाजा पर पिस्तौल लेकर पहुंचा युवक, कांग्रेस नेताओं को दी धरने को खत्म करने की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details