पलवल: शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढाई महीने पूर्व बाइक सवार व्यक्ति के साथ मारपीट कर बाइक, नकदी व मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपियों को भवनकुंड चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर गहन पूछताछ व बरामदगी के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया.
पलवल के भवनकुंड चौकी इंचार्ज एएसआई संजय कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गांव पातली खुर्द हुडा सैक्टर-2 मोड़ के समीप मौजूद हैं। सभी आरोपी कहीं बाहर जाने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपियों को काबू कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रवि, जगत, राहुल निवासी गांव पृथला बताया। इन लोगों ने 8 दिसंबर की रात को आल्हापुर फ्लाईओवर के पास सर्विस रोड़ पर बाइक सवार व्यक्ति के साथ मारपीट कर 1200 रुपये की नकदी, मोबाइल फोन व बाइक को लूटा था।