हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - बैंक के बाहर भीड़ पलवल

पलवल जिले में लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं हो रहा है. लोग बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

Lockdown violation in Palwal
बैंक के बाहर लगी भीड़

By

Published : May 16, 2020, 2:20 PM IST

पलवल: जिले में बैंक के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. बैंक में आने वाले ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. लोग झुंड़ बनाकर गेट पर खड़े रहते हैं. लाइनों में भी खड़े हुए लोग एक दूसरे के पास-पास खड़े होते हैं. पुराना जीटी रोड पर स्थित एसबीआई बैंक के बाहर बैंक के ग्राहकों की भारी लगी मिली.

पलवल में बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, क्लिक कर देखें वीडियो

लोगों ने कहा कि वो कई घंटों से खड़े हुए हैं और धूप भी ज्यादा है. उनके लिए कोई सुविधा नहीं है. लोगों ने कहा कि रोजाना इसी तरह की भीड़ रहती है और कहीं पर भी सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है. महिलाओं ने भी कहा कि वो भी बहुत परेशान हैं क्योंकि इस भीड़ में कोई कोरोना पाजेटिव मरीज आ गया तो बुरा हाल हो जाएगा.

बैंक के बाहर व्यवस्था बनाना प्रशासन का काम- बैंक मैनेजर

बैंक मैनेजर प्रदीप कुमार झा ने बताया कि बैंक की तरफ से उन्होंने सैनिटाइजर और पानी की सुविधा कर रखी है. अंदर एक-एक करके बुलाया जाता है. बैंक के अंदर लॉकडाउन का और सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाहर की व्यवस्था करना प्रसाशन का काम है.

ये भी पढ़ें- 'हरियाणा के किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा आत्मनिर्भर भारत पैकेज'

ABOUT THE AUTHOR

...view details