पलवल: 24 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन का असर अब पूरे देश में देखने को मिल रहा है. हरियाणा के पलवल जिले में भी लोग लॉकडाउन का पालन करते नजर आ रहे हैं. पलवल की सड़कें खाली हो चुकी हैं और ज्यादातर लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है.
बता दें, पलवल जिले का ज्यादातर हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में आता है, इसलिए खेती बाड़ी से जुड़े लोग बाजार में आवागमन करते हैं. नेशनल हाइवे नंबर-19 पर रोजाना हजारों वाहन आते जाते हैं, लेकिन अब लॉकडाउन के कारण पूरा हाइवे खाली दिखाई दे रहा है.
LOCKDOWN: पलवल जिले में पसरा सन्नाटा ये भी पढ़ें-रादौर में सोशल डिस्टेंस के लिए दुकानों के बाहर बनाए गए गोल घेरे
पलवल पुलिस प्रशासन ने भी लॉकडाउन को लेकर कमर कस ली है. जो भी कोई बिना जरूरी कारण के घर से बाहर निकल रहा है, उन लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. वहीं, पलवल पुलिस की सख्ती के कारण लोगों ने खुद ही घरों से बाहर निकलना छोड़ दिया है. सिर्फ जरूरी चीजों के लिए ही लोग घरों से निकल रहे हैं.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस पूरे देश में पैर पसार चुका है. यही कारण है कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया. जिसके बाद से लोग भी लॉकडाउन को समर्थन दे रहे हैं. इक्का-दुक्का लोग जो बाहर निकल रहे हैं, उनपर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.