हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: पशु पालन विभाग ने लगाया जारूकता शिविर, पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड की दी जानकारी - पशु पालन और डेयरी विभाग पलवल

पुशपालकों को जागरुक करने के लिए पलवल में पशु पालन और डेयरी विभाग ने जागरुकता शिविर लगाया. इस शिविर में किसानों को पशुधन क्रेडिट कार्ड बनवाने के बारे में बताया गया.

pashu dhan credit card in palwal
pashu dhan credit card in palwal

By

Published : Jul 13, 2020, 2:17 PM IST

पलवल: पशु पालन और डेयरी विभाग ने जिले में पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए शिविर लगाया. शिविर में पशुपालकों को क्रेडिट कार्ड के फायदे गिनवाए गए. पशुपालन एवं डेयरी विभाग की उपनिदेशक डॉक्टर नीलम आर्य ने बताया कि जिले में 26 हजार पशुपालकों के कार्ड बनाने का लक्ष्य विभाग ने दिया है.

डॉक्टर नीलम आर्य ने बताया कि विभाग जिले में पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए खंड स्तर पर शिविर लगा रहा है. ये शिविर 15 जुलाई तक लगाया जाएगा. इन शिविरों में पशुपालकों के किए गए आवेदनों को बैंक अधिकारियों के सामने दिखााया जाएगा. नीलम आर्य ने कहा कि किसी किसान को परेशानी ना हो इसके लिए सरकार ने पशुपालकों के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है.

पशु पालन विभाग ने लगाया जारूकता शिविर

इस योजना के तहत किसानों को पशुओं के रखरखाव के लिए नियमानुसार ऋण राशि दी जाएगी. किसान को अगर एक लाख 60 हजार रुपये से अधिक या 3 लाख तक का ऋण मिलता है तो उसपर ब्याज की दर कम हो जाएगी. अगर पशु से ज्यादा किसानों को लोन लेना हो तो वो निर्धारित बैंक की शर्तों पर लोन ले सकता है.

ये भी पढ़ें- गोहाना पुलिस मर्डर: आरोपी बोले- पता होता तो सिपाही के हाथ से मिटाकर जाते कार का नंबर

पशुपालकों को गाय के लिए 40 हजार 783 रुपये, भैंस के लिए 60 हजार 249 रुपये, भेड़ और बकरी के लिए 4 हजार 63 रुपये, सूअर के लिए 16 हजार 337 रुपये का ऋण दिया जाएगा. ये कैम्प पशुपालकों को विभाग की योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगाया गया है. गांव किठवाड़ी के पशुपालक ने बताया कि सरकार ही ये एक अच्छी पहल है. सरकार की इस योजना का पशुपालकों को लाभ होगा. उन्होंने बताया कि योजना के अनुसार पशुपालकों को सस्ते ब्याज दर पर ऋण प्रदान किया जाएगा. पशुपालक को ये ऋण 6 आसान किस्तों में एक साल के अंदर भुगतान करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details