हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल के ठेकों पर दोगुनी दामों में बेची जा रही शराब - पलवल दोगुनी रेट शराब

पलवल में शराब विक्रेता मनमाने दाम पर शराब बेच रहे हैं. लॉकडाउन से पहले 150 रुपये में मिलने वाली शराब 300 रुपये तक में बेची जा रही है.

Liquor sold on double rate palwal
पलवल के ठेकों पर दोगुनी रेट पर बेची जा रही शराब

By

Published : May 7, 2020, 12:43 PM IST

पलवल: बुधवार से प्रदेश में शराब की खरीद शुरू हो गई है. इस दौरान पलवल के शराब ठेकों पर लगभग दोगुने रेटों पर शराब बेची जा रही है, जबकी सरकार की ओर से देसी शराब पर 5 रुपये कोरोना सेस, बियर पर 5 रुपये और इंग्लिश वाइन पर 50 रुपये कोरोना सेस लगाया. फिर भी शराब विक्रेता दिन दहाड़े जनता को चूना लगा रहे हैं.

बता दें कि लॉकडाउन से पहले जो देसी शराब की बोतल 125 रुपये तक मिलती थी, अब उसे मनमाने दामों पर 300 रुपये में बेचा जा रहा है. वहीं जो इंग्लिश शराब की बोतल 400 से 500 रुपये की मिलती थी, उसे 700 से 800 रुपये तक बेचा जा रहा है. इसके अलावा 700 रुपये तक मिलने वाली शराब 1000 से 1200 रुपये तक बेचा जा रहा है. यहां तक की कई इंग्लिश की बोतलें 2000 रुपये के रेट पर बेची गई.

पलवल के ठेकों पर दोगुनी रेट पर बेची जा रही शराब

ये भी पढ़िए:जानें हरियाणा के किस जिले में कितना है पेट्रोल-डीजल का दाम

ग्राहकों ने बताया कि जब उन्होंने इस बारे में शराब विक्रेता से बात की तो उनकी ओर से कहा गया कि ऊपर से ही शराब के ये दाम आ रहे हैं. अगर खरीदनी है तो इसी दाम में खरीदो वरना रहने दो. वहीं जब इस बारे में पलवल की डीईटीसी (आबकारी स्वं कराधान) जिला अधिकारी स्नेहा यादव से बात की तो उन्होंने बताया की अगर कोई तय रेट से कम दामों पर शराब बेचता है तो हम एक्ट के अनुसार कार्रवाई करेंगे. सरकार से कोरोना सेस लगाया है हम ठेकों पर जाकर वहां की व्यवस्था के बारे में जानकारी ले रहे हैं. एक्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details