पलवल:पलवल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार और मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव दीपक मंगला ने ईटीवी भारत हरियाणा से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल ने अपनी सरकार के कार्यकाल में तो कुछ काम किया नहीं और अब खिसियानी बिल्ली की तरह खंबा नोच रहे हैं.
करण दलाल दें जनता को हिसाब- दीपक मंगला
बीजेपी उम्मीदवार दीपक मंगला ने कहा कि चुनाव के समय जनता अपने नेता के द्वारा किए गए कार्यों का हिसाब किताब देखती है. अपने नेता से विकास कार्यों का लेखा-जोखा मांगती है. पलवल में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा देने के लिए वो तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस के पलवल से विधायक करण सिंह दलाल क्या जनता के सामने ये बता सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 'हरियाणा का चक्रव्यूह' में आदमपुर से बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फोगाट EXCLUSIVE
'करण दलाल अपनी पहचान बनाने में लगा हुआ है'
करण सिंह दलाल को निशाने पर रखते हुए दीपक मंगला (बीजेपी प्रत्याशी) ने कहा जब जनता के बीच वोट नहीं मिल रहे हैं तो दलाल ऊल जलूल बातें करके मतदाताओं के सामने अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगा हुआ है, लेकिन पलवल का मतदाता सब जानता है और उसने पिछली सरकारों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल को देखा है.
बीजेपी प्रत्याशी दीपक मंगला से ईटीवी भारत की खास बातचीत, देखें वीडियो हरियाणा में बनेगी बीजेपी की सरकार- बीजेपी प्रत्याशी
दीपक मंगला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र में विश्वास रखती है और उनका मुकाबला पलवल में किसी भी उम्मीदवार से नहीं है. मंगला ने कहा कि 2014 में वो जनमत से दूर रहे, लेकिन 2019 में पलवल की जनता भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत देगी.
ये भी पढ़ें- विपक्ष के हीरो विधानसभा में जीरो! हुड्डा और सुरजेवाला ने 5 साल में नहीं पूछा एक भी सवाल