पलवल: जिले के शेखपुरा कॉलोनी में लोग गंदगी के लगे ढेर से परेशान हैं. लोगों का कहना है कि कूड़े के ढेर ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. लोगों ने बताया कि यहां न तो कोई सफाई कर्मचारी नालियों की सफाई करने के लिए आता है और ना ही कोई कूड़ा उठाने के लिए आते हैं.
इस क्षेत्र में कूड़ेदान की व्यवस्था भी नहीं है, जिसके कारण अब घरों का कूड़ा सड़कों पर इकठ्ठा होने लगा है. बढ़ते कूड़े के ढेर के के कारण यहां मच्छर पनपने लगा है. जिसके चलते यहां के लोग आए दिन किसी ना किसी भयंकर बीमारी की चपेट आ रहे हैं. उनका कहना है कि एक तरफ सरकार कोरोना को लेकर काफी गंभीर है, वहीं सरकार इस गंदगी की तरफ ध्यान भी नहीं दे रही है.
ये भी जानें-सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने खुद को किया सेल्फ आइसोलेट, दुष्यंत सिंह से की थी मुलाकात